बाल्टी बनाने का उद्योग, व्यापार की शुरुआत एवं उचित योजना।

यह एक घरेलू सामान है जिसका आम तौर पर कभी मांग कम नहीं हो सकता ऐसे सामान का इस्तेमाल आज भी होता है और आगे भी होता रहेगा। ऐसे में बाल्टी बनाने का व्यापार एक अच्छा विकल्प है व्यापार शुरू करने के लिए।

परिचय:- हमारे आम ज़िन्दगी में बाल्टी का इस्तेमाल तो हम सब करते हैं। हर घर में एक ही नही बल्कि कई बाल्टियों का इस्तेमाल किया जाता है। प्लास्टिक की बाल्टी और मग को गमला, कचरे के डब्बे और पानी भर के रखने आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

यह एक घरेलू सामान है जिसका आम तौर पर कभी मांग कम नहीं हो सकता ऐसे सामान का इस्तेमाल आज भी होता है और आगे भी होता रहेगा। ऐसे में बाल्टी बनाने का व्यापार एक अच्छा विकल्प है व्यापार शुरू करने के लिए।

सम्भावना:- यह एक ऐसा लघु उद्योग है जिसकी मांग बाजार में बनी रहेगी और यही नहीं इसका इस्तेमाल हम हर रोज़ करते है तो इसे आप बिना ब्रांड और मार्केटिंग के भी आसानी से बेच सकते है। इस वजह से आपका मार्केटिंग, पैकेजिंग जैसे खर्चे से बच जायेंगे।

प्रशिक्षण:- यह काम शुरू करने के लिए आपको प्लास्टिक इंजीनियरिंग का ज्ञान होना चाहिए। इससे आपके व्यापर में क्या गुण है और क्या कमी यह आसानी से पता चल सकता है और आप उससे सुधार सकते है। यह व्यापार कैसे शुरू करना है, आप इसकी ट्रेनिंग भी ले सकते हैं।

योजना:- बाल्टी बनाने का उद्योग शुरू करने के लिए भी आपको वही योजनाएं बनानी होगी जो किसी अन्य व्यापार के लिए जरुरी होती है। यह उद्योग लगभग 10-15 लाख तक में शुरू किया जा सकता है। इस व्यापार में आपका कितना निवेश लगता है, यह इस बात पर निर्भर करता है की आप मशीन कितने में ख़रीदे है और अन्य लागत कितने का है।

सामग्री:- प्लास्टिक की बाल्टी बनाने के लिए कच्चा माल के रूप में पॉलीप्रोपाइलीन, रंग वर्णक, धातु संभाल आदि की आवश्यकता होगी।

 हमारे आम ज़िन्दगी में बाल्टी का इस्तेमाल तो हम सब करते हैं। हर घर में एक ही नही बल्कि कई बाल्टियों का इस्तेमाल किया जाता है। प्लास्टिक की बाल्टी और मग को गमला, कचरे के डब्बे और पानी भर के रखने आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
बाल्टी(bucket)

मशीनरी:- आमतौर पर बाल्टी बनाने के लिए इंजेक्शन मोल्डिंग विधि, ब्लो मोल्डिंग विधि, कंप्रेसर, शीतलन टॉवर, ड्राई रंग मिश्रण आदि की जरुरत पड़ती है। वैसे इसे बनाने की अलग अलग तरीके होते है जिन्हे अलग अलग मशीन से बनाया जाता है। इन मशीन के दाम लगभग 7-12 लाख तक की आ सकती है। इनकी क्षमता और गुण के अनुसार इसके दाम कम ज्यादा हो सकते है। मशीन को आप ऑनलाइन या फिर प्लास्टिक इंडस्ट्री मशीन बाजार से खरीद सकते है।

ऑनलाइन मशीनरी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

जगह:- इस उद्योग को छोटे स्तर पे शुरू करने के लिए 800-1000 स्क्वायर फीट जगह की जरुरत होगी जिसमे ऑफिस का काम हो सके और मशीन भी लगायी जा सके। अगर आपके घर में उपयुक्त जगह है तो यह उद्योग आप यह काम घर से भी शुरू कर सकते है अन्यथा किराये पे ले सकते है।

प्रक्रिया:- सबसे पहले पॉलीप्रोपाइलीन को इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन के हापर में डाल इन्हे गरम किया जाता है जिससे यह तरल बन जाता है। फिर इस तरल को ब्लो मोल्डिंग मशीन में डाल उत्पादन के आकार के हिसाब से सेट किया जाता है और जब बाल्टी अपने आकार में आ जाये तो उसे ठंडा कर बाहर निकाल लिया जाता हैै।

लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन:- यह उद्योग को शुरू करने के लिए आपको उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन, लोकल अथॉरिटी में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कारखाना लाइसेंस, स्वास्थ्य सेवा प्रणाली और जगह संबंधित लायसेंस, जीएसटी रजिस्ट्रेशन आदि की जरुरत होती है।

फसलबाज़ार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language»