टोपी का उद्योग, व्यापार की शुरुआत एवं उचित योजना।

सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए टोपी एक आवश्यक पोशाक बन गया है सभी व्यक्ति इसे फैशन स्टेटमेंट को परिभाषित करते हुए इसे पहनते है। फैशन के अलावा टोपी को अन्य कारणों से जैसे की धुप से बचने के लिए भी पहना होता है। जिस वजह से इस अद्भुत फैशन पोशाक के प्रति लोगों का झुकाव बढ़ता ही जा रहा है जिस वजह से इस बाजार में भी इसकी मांग लगातार बढ़ रही है और लंबे समय तक चलने वाली है।

परिचय:- सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए टोपी एक आवश्यक पोशाक बन गया है सभी व्यक्ति इसे फैशन स्टेटमेंट को परिभाषित करते हुए इसे पहनते हैं। फैशन के अलावा टोपी को अन्य कारणों से जैसे की धुप से बचने के लिए भी पहना जाता है। जिस वजह से इस अद्भुत फैशन पोशाक के प्रति लोगों का झुकाव बढ़ता ही जा रहा है जिस वजह से इस बाजार में भी इसकी मांग लगातार बढ़ रही है और लंबे समय तक चलने वाली है।

प्रशिक्षण:- यह उद्योग शुरू करने के लिए आपको सिलाई कटाई का काम आना चाहिए। अगर आपको यह काम अच्छे से आता है तो आप इस व्यापार को आसानी से शुरू कर सकते है अन्यथा आप पहले सिलाई कटाई करना सिख ले उसके बाद यह व्यापार शुरू करें।

योजना:- इस व्यापार में गहन शोध करने की जरुरत होती है जिससे आप यह व्यापार कम से कम प्रतिस्पर्धा, कम से कम निवेश, और जनशक्ति के साथ शुरू कर सके। यह व्यापार छोटे स्तर पर घर से भी शुरू किया जा सकता है।

सामग्री:- टोपी बनाने के लिए सामग्री इस बात पर निर्भर करता है की आप किस तरह के टोपी बना के व्यापर शुरू करना चाहते हैं। बाजार में कई तरह की टोपी फैशन में है जैसे की कपड़े की टोपी, एक सर्जिकल डिपॉजिट कैप आदि। आपको बाजार में मांग और फैशन के अनुसार सामग्री को चुनना होगा नहीं तो आप अपने बनाए टोपी को प्रमोशन करने या बेचने के लिए संघर्ष करेंगे। आमतौर पे कपड़े की टोपी का इस्तेमाल किया जाता है तो आप कपड़े को अपना कच्चा माल समझ सकते हैं।

टोपी बनाने के लिए सामग्री इस बात पर निर्भर करता है की आप किस तरह के टोपी बना के व्यापर शुरू करना चाहते है। बाजार में कई तरह की टोपी फैशन में है जैसे की जैसे की कपड़े की टोपी, एक सर्जिकल डिपॉजिट कैप आदि। आपको बाजार में मांग और फैशन के अनुसार सामग्री को चुनना होगा नहीं तो आप अपने बनाए टोपी को प्रमोशन करने या बेचने के लिए संघर्ष करेंगे। आमतौर पे कपड़े की टोपी का इस्तेमाल किया जाता है तो आप कपड़े को अपना कच्चा माल समझ सकते है।
टोपी

मशीनरी और उपकरण:-
टोपी ब्लॉक:- यह अवरुद्ध प्रक्रिया टोपियां को उचित आकार प्रदान करने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं।
भाप वाला प्रेस:- यह टोपी के कपड़े को अवरुद्ध करने में आवश्यक भाप प्रदान करता है।
ड्रेसमेकर्स टेप:- यह टोपी माप प्रक्रियाओं के लिए कपड़ों में कटिंग लाइनों को खींचने के लिए काम आते हैं।
कैंची या कपड़े काटने की मशीन:- यह टोपी के लिए कपड़े काटने के लिए काम आते हैं।
बुनाई मशीन और धागे:- इससे टोपी को सिला जाता है।
• अन्य उपकरण जैसे की अलग-अलग पॉइंटिंग रेंज की सुई पिन, कटर और सरौता आदि।

ऑनलाइन मशीनरी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

जगह:- यह व्यापार छोटे स्तर पर आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। आपके पास बस सिलाई मशीन लगाने और वह पर बैठ के काम करने जितना जगह की जरुरत होगी। अगर आप यह व्यापार बड़े स्तर पर करना चाहते हैं, तो कितने बड़े स्तर पर करना चाहते हैं उस हिसाब से जगह किराये पर ले सकते हैं।

महिलाओं के लिए खास:- यह व्यापार वैसे तो कोई भी कर सकता है। इस व्यापार को वो महिलाएं भी कर सकती हैं जो पढ़ लिख नहीं सकती लेकिन सिलाई कटाई का काम आता हो। यह व्यापार उनके लिए एक मौका है जिससे वो आत्म निर्भर बन सकती हैं और अपने परिवार की आर्थिक रूप से मदद भी कर सकती हैं।

ब्रांड और विपणन:- आज कल की बड़ी से बड़ी कंपनी एक समय में छोटे से शुरूआत की थी। उनकी कड़ी मेहनत और अच्छे विपणन की वजह से आज वो दुनिया भर में नाम कर रहे हैं। यही विचार रखते हुए आप भी अपने उद्योग को एक अच्छा सा ब्रांड नाम दे और उसकी अच्छे से मार्केटिंग करेे। इससे जब लोगो को आपका काम पसंद आएगा तो वो आपसे और खरीदेंगे और दुसरो को भी आपके बारे में बताएँगे जिससे आपका व्यापार बढ़ता रहेगा। व्यापारी रणनीतियों द्वारा निवेश आपके उद्योग को कम समय में दुनिया भर में फैला सकता है।

लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन:- यह उद्योग को शुरू करने के लिए आपको उद्योग आधार रजिस्ट्रेश, व्यापार के चिन्ह को पंजीकृत, प्रोडक्ट की क्वालिटी पर मोहर, जीएसटी, अलग से बैंक अकाउंट आदि की जरुरत होगी। इसके अलावा जब आपका व्यापर बड़ा हो जाये तो अन्य रजिस्ट्रेशन की जरुरत पड़ेगी। अगर आप भविष्य में आयात और निर्यात करते हैं तो उसके लिए लाइसेंस की जरुरत होगी।

कहाँ बेंचे:- अपने बनाये टोपियों को आप बाजार में होलसेल या रिटेल में किसी भी अन्य विक्रेता को बेच सकते हैं। आप चाहे तो अपने बनाये हर टोपी पे अपने उद्योग का नाम कशीदाकारी कर के खुद ही ऑनलाइन या फिर बाजार में बेच सकते हैं।

फसलबाज़ार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language»