बटन बनाने का उद्योग, व्यापार की शुरुआत एवं उचित योजना।

कपड़ो में लगाने के लिए बटन का इस्तेमाल किया जाता है। वस्त्र उद्योग में बटन की मांग बहुत होती है जिस वजह से छोटे स्तर पे बटन बनाने का व्यापार काफी लाभ दे सकता है। यह व्यापार कम निवेश में ज्यादा लाभ देने वाले व्यापारों में से एक है। इस व्यापार में ज्यादा जगह की भी जरुरत नहीं होती इससे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है।

परिचय:- कपड़ो में लगाने के लिए बटन का इस्तेमाल किया जाता है। वस्त्र उद्योग में बटन की मांग बहुत होती है जिस वजह से छोटे स्तर पे बटन बनाने का व्यापार काफी लाभ दे सकता है। यह व्यापार कम निवेश में ज्यादा लाभ देने वाले व्यापारों में से एक है। इस व्यापार में ज्यादा जगह की भी जरुरत नहीं होती इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।

डिजाइनर बटन की मांग, वस्त्र उद्योग में मांग बढ़ने के कारण बहुत बढ़ रही है जिस कारण से इसका लघु उद्योग मुनाफे का उद्योग हो सकता है।
बटन

सम्भावना:- डिजाइनर बटन की मांग, वस्त्र उद्योग में मांग बढ़ने के कारण बटन की मांग भी बहुत बढ़ रही है जिस कारण से इसका लघु उद्योग मुनाफे का उद्योग हो सकता है।

योजना:- सबसे पहले यह निश्चित कर ले की आप किस स्तर पे और कितने निवेश के साथ व्यापर करना चाहते हैं। आप इस उद्योग को लगभग 2-3 लाख से भी शुरू कर सकते है या फिर मशीन की गुणवार्ता और कच्चे माल की मात्रा को बढ़ा के निवेश को भी बढ़ा सकते हैं।

प्रशिक्षण:- बटन बामने के लिए किसी खास प्रशिक्षण की जरुरत नहीं होती है इसे कोई भी बना सकता है। इसमें इस्तेमाल होने वाले मशीन का अनुदेश पढ़ के या प्रशिक्षक द्वारा निर्देश से भी चलाया जा सकता है।

सामग्री:- बटन बनाने में तरल पॉलिएस्टर, उत्प्रेरक और मोम, रंग आदि कच्चा माल लगता है।

मशीनरी:- नौसिखिया शुरुआत में यह व्यापार 2500-3000 रुपये तक के मैन्युअल रूप से संचालित मशीन के साथ शुरू कर सकते हैं। अगर आप पूरा लघु उद्योग शुरू करना चाहते है तो 5000 रुपये से शुरू होने वाले मशीन के साथ शुरू कर सकते हैं। इस उद्योग में ऐक्रेलिक शीट कटिंग मशीन, बटन होल मेकर, ड्रिलिंग मशीन, मैनुअल टूल्स के साथ बटन की एज ग्राइंडिंग मशीन की जरुरत पड़ती है।

ऑनलाइन मशीनरी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रक्रिया:- एक कंटेनर में तरल पॉलिएस्टर, उत्प्रेरक और मोम, डाई रंग रखे और उसे अच्छे से मिला दे। बटन बनाने के लिए पॉलिएस्टर की मात्रा को बटन की मोटाई के अनुसार मापें।

लगभग आधे घंटे के बाद, पॉलिएस्टर मिश्रण एक ठोस रूप में मोटा हो जाता है। कठोर घोल बीच में बैठ जाता है जबकि मोम कंटेनर के ऊपर और नीचे रहता है।

जब शीट उपयुक्त कठोर हो जाये, तो इसे कंटेनर से बाहर निकाल कर लकड़ी की मेज पर रख दें और इस शीट को ग्राहक के आदेश के अनुसार के आकार में काट लें।

अब इन कटे हुए शीट को आधे घंटे के लिए खारे पानी में रख के ठंडा कर दे। उसके बाद इसे ठन्डे पानी में डाल दे और जब यह अच्छे से ठंडा हो जाये तो इसे बिना मशीन के या फिर सुखाने की मशीन की मदद से सुखा दे।

ग्राहक की आवश्यकताओं के अनुसार, बटन को डिजाइन करें और इसके खुरदुरे किनारों को पोंछकर खत्म करें।

बटन का डिजाइन

महिलाओं के लिए खास:- यह व्यापार कोई भी कर सकता है। इस व्यापार को वो महिलाये भी कर सकती है जो ज्यादा पढ़ी लिखी न हो या फिर वो जो अपना कोई व्यापार भी करना चाहती हो। बटन बनाने की मशीन को आसानी से चलाया जा सकता है जिस वजह से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।

पैकेजिंग एवं विपणन:- आप अपने बनाये हुए बटन को प्लास्टिक के डब्बे या फिर पैकेट में पैक करके बेच सकते है। यह भी ध्यान दे की बाजार में आपके ग्राहक को आपके प्रोडक्ट की जानकारी हो जिसके लिए आप मार्केटिंग कर सकते हैं।

लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन:- इस व्यापार को शुरू करने के लिए आवश्यक लाइसेंस के साथ अपना व्यापार पंजीकृत करें। एक पंजीकृत व्यापार को निविदाओं, व्यापार मेलों और सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाने का मौका मिलता है। इसके लिए आप नजदीकी क्षेत्र के उद्योग विभाग में पंजीकृत, प्रोडक्ट की क्वालिटी पर मोहर लेने के लिए बीआईएस से मोहर और लाइसेंस, जीएसटी आदि भी पंजीकृत कर ले।

कहाँ बेंचे:- जैसे की आपको पता है बटन का इस्तेमाल कपड़े में किया जाता है तो इससे कपड़ों के बाजार ने बेचना ज्यादा अच्छा होगा। अगर आप कपड़ा बनाने के बाजार में या फिर आस पास के किसी जगह पर ही यह उद्योग शुरू करते है तो इससे ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा बच जायेगा और आपके कस्टमर भी आपको वहीं मिल जायेंगे।

फसलबाज़ार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language»