परिचय:- साबुन एक तेजी से बढ़ते उपभोक्ता का सामान है जिसका इस्तेमाल हर घर में हर रोज होता है। बाजार में एक से बढ़कर एक भारत और अन्य देशो के साबुन के ब्रांड है जो कि हर प्रकार के साबुन को बना के बेचती है जिसकी बाजार में बहुत मांग है।
बाजार में इतने ब्रांड है साबुन के लेकिन लंबे समय तक वही रह पाते है जिसके साबुन सस्ते और अच्छी गुण वाले होते हैं। इसीलिए अगर आप इस उद्योग को शुरू करना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखे की साबुन के गुण अच्छे हो।
प्रशिक्षण:- इस उद्योग को शुरू करने के लिए आपको किसी खास प्रशिक्षण की जरुरत नहीं होगी। यह आप खुद से वीडियो देख या पढ़ के भी सिख सकते हैं लेकिन अगर आप कही से ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो वो भी ले सकते हैं। बस यह ध्यान रखे की जब आप अपने सामान को बेचने लगे तो उसकी क्वालिटी अच्छी हो।
निवेश:- साबुन बनाने की मशीन उसकी कैपेसिटी के अनुसार लगभग 60 हज़ार से 1 लाख तक का और शुरुआत कच्चा माल 3-10 हजार तक का होता है। इसके अलावा अन्य खर्च को मिला के आपको 1.5-3 लाख के निवेश में आप ये उद्योग शुरू कर सकते हैं। आपके उद्योग का निवेश उसके साइज के अनुसार कम ज्यादा हो सकता है।
जगह:- इस उद्योग को करने के लिए आपको लगभग 100 वर्गफीट जगह की आवश्यकता होगी, जैसे जैसे व्यापार बढ़ता जाए वैसे वैसे जगह भी बढ़ाते रहे। अपने उद्योग को कही ऐसी जगह शुरू करे जहाँ पर आपको कच्चा माल आसानी से मिल जाये और तैयार माल भी आसानी से बिक सके। अगर आपके पास मशीन लगाने के लिए उपयुक्त जगह है तो यह उद्योग आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है।
सामग्री:- साबुन बनाने के लिए शॉप नूडल्स, स्टोन पाउडर, परफ्यूम, पानी और रंग कच्चे माल की जरुरत होती है। साबुन बनाते समय मास्क और दस्ताने पहनने की सलाह दी जाती है।
मशीनरी:- इस उद्योग में मिक्सिंग मशीन, मिलर मशीन, शॉप प्रिंटिंग मशीन की जरुरत होती है इसके अलावा आप पैकेजिंग मशीन भी खरीद सकते है लेकिन अगर आपका बजट कम है तो आप मैन्युअल पैकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते है।
ऑनलाइन मशीनरी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
साबुन बनाने की प्रक्रिया:- सबसे पहले 40 किलो नूडल्स को मिक्सर में डाल कर तोड़ ले फिर उसमे 3% स्टोन पाउडर ( 1.4 kg ), 1% कलर तथा परफ्यूम डाल सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर दे। इसके बाद उसेे मिलर मशीन में डाल दे। मिलर मशीन में 40 किलो सामग्री को बारीक करने में लगभग 1/2 लीटर पानी इस्तेमाल होता है। इसके बाद शॉप प्रिंटिंग मशीन की सहायता से साबुन तैयार कर लें।
ब्रांड, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग:- अपने उद्योग को एक नाम दे और अपने बनाये साबुन को पॉलिथीन या वाटरप्रूफ पेपर बैग में जिसपे आपके ब्रांड का नाम हो, उसमे पैक कर के बेचे। इससे बाजार में आपके ब्रांड की मार्केटिंग भी होगी। इसके अलावा आप अन्य जगहों पर भी अपने उद्योग और साबुन का विज्ञापन कर सकते है।
लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन:- यह उद्योग को शुरू करने के लिए आपको लेंड यूज़ ओर निगम से लाइसेंस, एनवायरमेंट कंसेंट लाइसेंस, लघु उद्योग यूनिट (छोटे स्तर के लिए) रजिस्ट्रेशन, ट्रेड लाइसेंस, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन आदि के अधीन पंजीकरण कराना होता है।