अभी देश भर में रवि फसल की कटाई जारी है, जो किसान अपने अनाजों को आस -पास की मंडियों में आसानी से बेच लिया करते थे आज इस महामारी के दौर में वहाँ तक जा पाना संभव नहीं है।
न ही उनके पास उतने अनाज के भंडारण की सुविधा उपलब्ध है जिससे अनाज के ख़राब होने का भी खतरा है जो आने वाले समय में एक बड़े ख़तरे की ओर इशारा है। खरीददार भी अब जरूरत भर सामान ही ले रहें हैं, तथा वो सीधे तौर पर किसानों से खरीद भी नहीं पा रहे सोशल डिस्टेंसिनग के कारण अब लोग इतने संपर्क में नहीं हैं जो एक बड़ा कारण है, छोटे और मझोले किसानों के लिए उन्हें मज़बूरी है की ग्राहक न मिलने तक वो अपने उत्पादों को सुरक्षित रखें, परंतु भंडारण की समस्या की वजह से उन्हें जल्द से जल्द खरीददार भी चाहिए।
ऐसे में सिर्फ ऑनलाइन बाज़ार ही एक अंतिम उपाय बचता है जहाँ आप आसानी से इस सारी समस्याओं से निज़ात पा सकते हैं।