गत्ते के बॉक्स बनाने का उद्योग, व्यापार की शुरुआत एवं योजना।

किसी भी सामान को पैक करने के लिए गत्ते के बने बॉक्स की जरुरत होती है। कोई भी सामान जैसे की इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े, कांच एवं चीनी मिट्टी के सामान, जूते, व्यक्तिगत या घरेलू सामान या अन्य किसी भी तरह के सामान को पैक करने के लिए गत्ते के बॉक्स की ही जरुरत पड़ती है। किसी भी व्यापार में सेकेंडरी और टेरतीआर्य पैकेजिंग गत्ते से बने बक्से में की की जाती है।

परिचय:- किसी भी सामान को पैक करने के लिए गत्ते के बने बॉक्स की जरुरत होती है। कोई भी सामान जैसे की इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े, कांच एवं चीनी मिट्टी के सामान, जूते, व्यक्तिगत या घरेलू सामान या अन्य किसी भी तरह के सामान को पैक करने के लिए गत्ते के बॉक्स की ही जरुरत पड़ती है। किसी भी व्यापार में सेकेंडरी और टेरतीआर्य पैकेजिंग गत्ते से बने बक्से में की की जाती है।

बाजार में इसकी मांग बहुत बढ़ रही है और आगे भी रहेगी। गत्ते के बॉक्स बनाने का उद्योग ऐसा उद्योग की जो कभी बंद नही हो सकता, जिसकी मांग कभी खत्म नही हो सकती।
गत्ते

स्कोप:- बाजार में इसकी मांग बहुत बढ़ रही है और आगे भी रहेगी। गत्ते के बॉक्स बनाने का उद्योग ऐसा उद्योग की जो कभी बंद नही हो सकता, जिसकी मांग कभी खत्म नही हो सकती।

लगभग 80% व्यवसायों में पैकेजिंग के लिए गत्ते के बॉक्स की ही जरुरत होती है। इसका एक कारण ये भी है की लोग और सरकार अब प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने की कोशिश कर रही है।

ऐसे में अलग-अलग आकार के बने गत्ते के बॉक्स बनाने का व्यापार शुरू करते हैं तो यह काफी मुनाफे का व्यापार साबित हो सकता है। पैकेजिंग का व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और इसका इस्तेमाल और स्कोप भी।

योजना:- आप ये भी निश्चित कर लें की आप किस स्तर पे व्यापार करना चाहते हैं और उसके हिसाब से बजट भी सोच लें।

इसके अलावा आपके पास गत्ते के बॉक्स बनाने का ज्ञान और कौशल हो, और साथ ही पैकेजिंग उद्योग के विभिन्न पहलुओं से अवगत हो। इसके साथ ही आप मशीन और उसके इस्तेमाल के बारे में भी जान लें।

कच्चा माल:- इस उद्योग में सबसे महत्वपूर्ण सामग्री क्राफ्ट पेपर है। आप अच्छी गुणवत्ता की क्राफ्ट पेपर लें जिससे आपके बॉक्सेस भी अच्छी बने। आपको अच्छी गुणवत्ता की क्राफ्ट पेपर बाजार में लगभग 40 रूपये प्रति किलो की दर से मिल जाता है। इसके साथ ही पीला स्ट्रॉबोर्ड, गोंद और सिलाई तार आदि की भी जरुरत होती है।

मशीनरी:- इस उद्योग में निम्लिखित मशीनरी की जरुरत पड़ेगी जो आप ऑनलाइन या सप्लायर से खरीद सकते हैं:-

  • सिंगल फेस पेपर कॉरगेशन मशीन – 4 लाख रूपये
  • शीट चिपकाने वाली मशीन – 75 हजार रूपये
  • रील स्टैंड लाइट मॉडल के साथ 2 बोर्ड कटर – 1 लाख रूपये
  • प्रिंटिंग-मशीन – 4 लाख रूपये
  • एसेंट्रिक स्लॉट मशीन – 2 लाख रूपये
  • 4-बार रोटरी कटिंग और क्रिएसिंग मशीन – 2 लाख रूपये
  • शीट प्रेसिंग मशीन – 1 लाख रूपये
  • सिलाई मशीनें – एक 36 इंच आर्म, एंगुलर हेड- 55 हजार रूपये, एक 48 इंच आर्म तथा एंगुलर हेड- 50 हजार रूपये

मशीन के दाम कम ज्यादा हो सकते हैं अधिक जानकारी के लिए सप्लायर से संपर्क करे।

गत्ते के बॉक्स को अलग अलग जरुरत के हिसाब से अलग अलग मोटापा और डिज़ाइन दिया जाता है। बॉक्स की लम्बाई, चौड़ाई और गहराई का ध्यान रखते हुए और ग्राहक की मांग के अनुसार बॉक्स का आकार निश्चित करें। ज्यादातर ग्राहक अपने हिसाब से आर्डर देते है और अपनी कंपनी के लोगो, उसका नाम आदि प्रिंट करवाते हैं।
गत्ते के बॉक्स बनाने का मशीन

प्रशिक्षण:- अगर आपको यह बनाना नही आता तो व्यापार शुरू करने से पहले आप इसे सिखने का कोर्स कर सकते हैं। ज्यादातर काम मशीन के द्वारा ही किया जाता है।

बॉक्स की डिजाईन:- गत्ते के बॉक्स को अलग अलग जरुरत के हिसाब से अलग अलग मोटापा और डिज़ाइन दिया जाता है। बॉक्स की लम्बाई, चौड़ाई और गहराई का ध्यान रखते हुए और ग्राहक की मांग के अनुसार बॉक्स का आकार निश्चित करें। ज्यादातर ग्राहक अपने हिसाब से आर्डर देते है और अपनी कंपनी के लोगो, उसका नाम आदि प्रिंट करवाते हैं।

निवेश:- इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको मशीनरी, कच्चा माल, जमीन और बिल्डिंग के लिए रुपयों की जरुरत होगी।

लाभ:- इस व्यापर की बाजार में मांग हमेशा रहेगी इसीलिए इसका प्रॉफिट मर्जिन बहुत अच्छा है। इससे लगभग 10-15 लाख रूपये प्रति महीने कमाया जा सकता है।

लाइसेंस:- इस उद्योग को शुरू करने से पहले आपको स्थानीय ऑथोरिटी से व्यापार लाइसेंस, एमएसएमई और उद्योग आधार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फैक्ट्री लाइसेंस , प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से व्यवसाय के संचालन के लिए स्थापना और सहमति, जीएसटी नंबर आदि की जरुरत होगी।

फसलबाज़ार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language»