झाड़ू बनाने की प्रक्रिया, व्यापार एवं उचित योजना।

आप सभी ने घरों और कार्यालयों की साफ सफाई के लिए झाड़ू का इस्तेमाल तो किया ही होगा। लोगो में सफाई के प्रति मानसिकता में बदलाव के कारण झाड़ू की मांग भी बढ़ गयी है।

परिचय:- आप सभी ने घरों और कार्यालयों की साफ सफाई के लिए झाड़ू का इस्तेमाल तो किया ही होगा। लोगो में सफाई के प्रति मानसिकता में बदलाव के कारण झाड़ू की मांग भी बढ़ गयी है।

हलाकि आज कल साफ़ सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल होने लगा है लेकिन फिर भी हर घर में झाड़ू का इस्तेमाल होता ही है, क्यूंकि झाड़ू से वहां की भी सफाई आसानी से हो जाती है जहाँ पर क्लीनर से साफ़ करना मुश्किल है।

हलाकि आज कल साफ़ सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल होने लगा है लेकिन फिर भी हर घर में झाड़ू का इस्तेमाल होता ही है क्यूंकि झाड़ू से वहां की भी सफाई आसानी से हो जाती है जहाँ पर क्लीनर से साफ़ करना मुश्किल है।
झाड़ू

संभावना:- समय के साथ साथ झाड़ू की मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप गावों में यह व्यापार शुरू करते है तो आसानी से मुनाफा कमा सकते है। यह काम महिलाएं और वृद्ध लोग भी आसानी से कर सकते है।

किस्में:- बाजार में कई तरह के झाड़ू देखने को मिलता है जैसे कि फूल झाड़ू, सीक का झाड़ू, पेड़ों के पत्तों का झाड़ू। इन्हे कम बजट में भी बनाया जा सकता है।

कच्चा माल, मशीनरी एवं उपकरण

झाड़ू बनाने का उद्योग शुरू करने के लिए जरूरी कच्चे माल एवं उपकरण आपको बाजार में आसानी से मिल जायेंगे।

झाड़ू बनाने के लिए आपको मेंटल कटर ( झाड़ू के हैंडल को बनाने के लिए), ग्रास कटर (घास/पत्ते काटने के लिए), कैंची और हथौड़ी की जरुरत पड़ेगी। इसके अलावा आपको जिस चीज़ का झाड़ू बनाने चाहते है वो सामान (सीक, फूल, पत्ते ), कील, मोटा धागा आदि की जरूरत भी पड़ेगी।

मशीनरी:- वैसे तो ज्यादातर झाड़ू हाथ से ही बनाया जाता है लेकिन अगर आप बड़े स्तर पर काम करना चाहते है तो आप मशीन का इस्तेमाल भी कर सकते है। झाड़ू बनाने की मशीन आपको ऑनलाइन या फिर बाजार में बह मिल सकता है।

झाड़ू उद्योग के लिए लागत एवं पूंजी।

इस उद्योग को शुरू करने के लिए आपको कोई खास शिक्षा लेने की जरुरत नही है। यह काम आप आसानी से कर सकते हैं।

इस व्यापार को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप कच्चा माल का प्रबंध करे। झाड़ू बनाने वाले घास/पत्ते ढूंढे या बाजार से भी खरीद लें।

अब घास के गट्टर को बांध ले और उसके बाद इसे ऊपर और थोड़े नीचे से एक आकार में काट कर सामान्य कर दें।

अब इसे एक प्लास्टिक के हैंडल में अच्छे से फिट कर दें और अब आपका झाडु बन के बाजार में बेचने के लिए तैयार है।

अब इसे एक प्लास्टिक के हैंडल में अच्छे से फिट कर दें और अब आपका झाडु बन के बाजार में बेचने के लिए तैयार है।
झाड़ू तैयार

उपयुक्त स्थान:- ज्यादातर यह उद्योग गावों में शुरू किया जाता है और सिर्फ 50 वर्ग मीटर की जगह की जरुरत पड़ती है।

लागत एवं पूंजी:- यह एक ऐसा उद्योग है जिसमें आपको छोटे स्तर के लिए ज्यादा निवेश करने की जरुरत नहीं है। आप 15000-25000 में भी यह काम शुरू कर सकते है। हलाकि आपका निवेश आपके उद्योग के स्तर पर निर्भर करते हुए कम ज्यादा हो सकता है।

लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन:- इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम वर्गीय उद्योग विभाग के अंदर पंजीकृत करवाना होगा। इसके अलावा नगर निगम विभाग में संपर्क करके अपने व्यवसाय के लिए लाइसेंस भी लेना होगा।

मुनाफा:- बहुत ही कम राशि निवेश में भी आप इस व्यापार से लगभग 20000-25000 तक आसानी से कमा सकते हैं।

उद्योग शुरू करने से पहले उद्योग का स्तर और बजट का भी हिसाब कर लें। उचित योजना के साथ व्यापार शुरू करने से आपका खरचा नियंत्रण में रहेगा और आपने कितना मुनाफा कमाया ये भी पता चलता रहेगा।

फसलबाज़ार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language»