जूतों का पॉलिश बनाने का उद्योग, व्यापार एवं उचित योजना।

जूते पॉलिश एक रासायनिक उत्पाद का पेस्ट या फिर ये कहे की क्रीम होती है जिसे जूते को चमकाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अब तो सिर्फ शहर में ही नहीं बल्कि गांव में भी सब जूते ही पहनते है जिस वजह से जूता चमकाने की पॉलिश की मांग भी लगातार बढ़ रही है।

परिचय:- जूते पॉलिश एक रासायनिक उत्पाद का पेस्ट या फिर ये कहे की क्रीम होती है, जिसे जूते को चमकाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अब तो सिर्फ शहर में ही नहीं बल्कि गांव में भी सब जूते ही पहनते है, जिस वजह से जूता चमकाने की पॉलिश की मांग भी लगातार बढ़ रही है।

पहले तो सिर्फ काली पॉलिश हुआ करती थी पर अब अलग-अलग रंग का भी इस्तेमाल किया जाता है। जूता पॉलिश हार्ड स्पंज, तरल, पेस्ट, क्रीम रूप में बाजार में मैजूद है।

संभावना:- जब तक जूतों की मांग रहेगी तब तक इन्हें चमकाने वाली पॉलिश की मांग भी रहेगी। और आज कल जूते सबकी जरुरत बन गयी है खास कर के जो लोग नौकरी करते है उनके लिए साफ़ जूतो से उनकी शख़्सियत पे अच्छा असर पड़ता है। ऐसे में छोटे स्तर पे जूतो का पॉलिश बनाने का उद्योग एक अच्छा व्यापार साबित हो सकता है।

योजना:- यह उद्योग गावं के मुकाबले शहर में ज्यादा अच्छा कमाई कर सकता है क्योँकि शहर में पेशेवर नौकरी करने वाले लोग इसका ज्यादा इस्तेमाल करते है। इस उद्योग में लगने वाले निवेश कच्चा माल पे निर्भर करता है।

जूता पॉलिश नेफ्था, तारपीन, रंजक और गोंद अरबी, मोम, कोयला, पैराफिन तेल सहित प्राकृतिक और सिंथेटिक सामान को इस्तेमाल करते हुए रासायनिक इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं द्वारा बनाई जाती है।
पॉलिश

कच्चा माल:- जूता पॉलिश नेफ्था, तारपीन, रंजक और गोंद अरबी, मोम, कोयला, पैराफिन तेल सहित प्राकृतिक और सिंथेटिक सामान को इस्तेमाल करते हुए रासायनिक इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं द्वारा बनाई जाती है।

यह विषाक्त होता है, दुरुपयोग करने से त्वचा को दाग सकता है। अलग-अलग तरीके से पॉलिश बनाने के लिए अलग-अलग कच्चा माल की जरुरत होती है।

मशीनरी:- इस उद्योग को शुरू करने के लिए हीटर, प्रतिक्रिया बर्तन, कूलर और मिक्सर, बर्तन, पानी की टंकी, पैकिंग मशीन, आदि की जरुरत होती है। बाजार में बहुत किस्म की मशीन उपलब्ध है जिसे खरीदने के लिए आप ऑनलाइन मार्केटप्लेस भी देख सकते है।

प्रशिक्षण:- आप पॉलिश बनाने का कोर्स कर सकते है। आपको बस इस बात का ध्यान रखना होगा की आपके द्वारा बनायीं गयी पॉलिश अन्य प्रतियोगियों से अलग और अच्छी क्वालिटी का हो।

प्रक्रिया:- पॉलिश बनाने की कोई खास विधि नही है अलग-अलग निर्माता अलग अलग तरीके का इस्तेमाल कर इसे बनाते है।

पॉलिश बनाने की विधि

मोम को हीटर की सहायता से 85° पर तब तक गरम करे जब तक वो एक समान घोल ना बन जाये। इसके लिए स्टेनलेस स्टील मिश्रण केतली अच्छा रहता है, क्योँकि यह तापमान को अच्छे से नियंत्रण कर उसे गरम ठंडा करने में मदद करता है।

इसके बाद मोम को ठंडा कर उसमें रंग, ख़ुश्बू इत्यादि मिला दे, इसके बाद पॉलिश की गुणवत्ता की जांच कर पैक कर दे।

जब तक जूतों की मांग रहेगी तब तक इन्हें चमकाने वाली पॉलिश की मांग भी रहेगी। और आज कल जूते सबकी जरुरत बन गयी है खास कर के जो लोग नौकरी करते है उनके लिए साफ़ जूतो से उनकी शख़्सियत पे अच्छा असर पड़ता है।
बूट पॉलिश

पैकेजिंग:- इसकी पैकिंग इस बात पर निर्भर करती है कि आपने किस तरीके का पॉलिश बनाया है। जैसे कि लिक्विड के लिए स्प्रे वाली स्टील की बोतल की पैकिंग हो सकती है तो वहीँ हार्ड स्पंज के लिए अलग पैकिंग होगी।

अपने बनाये हुए पॉलिश के पैक पर कंपनी का नाम और लोगो के प्रिंट कर उसे बेचे, इससे बाजार में आपके उद्योग की मार्केटिंग भी हो जाएगी।

जगह:- वैसे तो यह व्यापार कहीं भी जहाँ पे मशीन स्थापित करने के लिए और बने हुए सामान रखने के लिए जगह मिल जाये वहां शुरू किया जा सकता है। कोई भी उद्योग आपको ऐसे जगह पे शुरू करना चाहिए जहाँ पे उसकी मांग बहुत हो और इस व्यापर में वो जगह है जूतों का बाजार।

कहाँ बेंचे:- जूते बनाने वाली कंपनियों को इसकी बहुत जरुरत होती है, इसलिए आप सीधे जूतों के उत्पादक को या फिर छोटे-छोटे दुकानदारों को यह बेच सकते है।

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन:- उद्योग के आकार के अनुसार व्यापार को पंजीकृत, व्यापार के चिन्ह को पंजीकृत, विनिर्माण यूनिट के लिए प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड से एनओसी, फैक्ट्री लाईसेंस, जीएसटी पंजीकरण, जिला अधिकारियों से रसायनों को स्टोर करने की अनुमति, व्यवसाय पैन कार्ड आदि ले।

फसलबाज़ार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language»