परिचय:- ट्रॉली बैग, मानव जाति के निर्माण के बाद से ही वह अलग अलग कारणों से एक स्थान से दूसरे स्थान सफर करने लगा। सफर के समय उनके पास सामान और खाना हुआ करता था जो पहले ज़माने में तो वो लकड़ी के बक्से में सारे सामान और खाना भर जानवरों द्वारा खींचवा के एक से दूसरे जगह ले जाया करते थे।
समय के साथ बैग और अटैची का निर्माण हुआ तो सारा बोझ लोगो के हाथ और कंधों पे आ गया। इस बोझ को कम करने के लिए बैग और अटैची में छोटे छोटे पहिये लगा के ट्राली का रूप दिया गया है जिससे लोग आसानी से इसे एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सके।
आज के समय में यात्रा बहुत बढ़ गयी है चाहे वो नौकरी के लिए हो या फिर परिवार के साथ छुट्टी के लिए या फिर किसी अन्य कारणवश इसमें कोई संदेह नहीं है कि लोग यात्रा करना पसंद करते हैं। सफर करते समय बैग और अटैची सबसे महत्वपूर्ण होती है जिसमे आप अपने जरुरत के सामान ले जाते है। ट्राली बैग के द्वारा ज्यादा सामान के साथ घूमना आसान होता है क्योंकि इसमें पहिए होते हैं जिससे इसे बिना उठाए इधर-उधर ले जाया जा सकता है। साथ ही यह हल्का और काफी व्यवस्थित होता है और सुविधा और लचीलापन प्रदान करता है जिस कारण से लोगो को यह काफी पसंद आ रहा है।
सम्भावना:- आज कल साधारण बैग और अटैची के मुकाबले ट्राली बैग का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में काफी वृद्धि देखी गयी है और आगे भी वृद्धि की उम्मीद है। यही कारण है कि बाजार में ट्राली बैग की मांग बहुत बढ़ी है और आगे भी बढ़ती रहेगी। ऐसे में अगर आप ट्रॉली बैग बनाने का उद्योग शुरू करना चाहते है तो यह काफी मुनाफे का व्यापर साबित हो सकता है।
सामग्री:- यह उद्योग शुरू करने के लिए सामग्री इस बात पर निर्भर करता है की आप किस तरह के ट्रॉली बनाने का व्यापार शुरू करना चाहते है।
ट्रॉली बैग दो प्रकार के होते हैं कठोर खोल एवं नरम शरीर।
कठोर खोल:- जब एक कठिन शेल शरीर के ट्रॉली बनाने की बात आती है, तो कई सामग्रियां हैं जैसे की एल्यूमीनियम, पॉली कार्बोनेट, एबीएस (एक्रिलोनिट्राइल-ब्यूटाडीन-स्टाइलिन) और पॉलीप्रोपाइलीन आदि का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
ये सबसे कठिन सामग्रियों में से एक होते हैं, नाजुक वस्तुओं जैसे की आईपैड, लैपटॉप, और कांच के बने पदार्थ के लिए सुरक्षा प्रदान करते हैं और ज्यादातर पानी प्रतिरोधी होते हैं जिसका मतलब है कि जब सफाई की जरुरत होगी तब में सफाई करना आसान होगा।
नरम शरीर:- जब एक नरम शरीर के ट्रॉली बनाने की बात आती है, तो कई सामग्रियां हैं जैसे की बैलिस्टिक नायलॉन, कॉर्डुरा और पॉलिएस्टर आदि का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
दोनों ही किस्मों के सूटकेस बना के उसे ट्राली का रूप देने के लिए छोटे छोटे पहिये की भी जरुरत होगी। इसके अलावा अगर आप अपने बनने ट्राली बैग में कोई और सुविधाएँ और उन्नति देना चाहते है तो उस हिसाब से अन्य सामग्री खरीद ले।
प्रशिक्षण:- वैसे तो इस उद्योग में काम का बड़ा हिस्सा स्वचालित मशीनों द्वारा किया जाता है, लेकिन असेंबलिंग कर्मचारियों द्वारा ही किया जाता है तो ध्यान दे की आपको यह काम आता हो। इसके साथ ही आपको सूटकेस बनाने की प्रक्रिया और मशीन संचालित करना भी आना चाहिए।
मशीनरी:- ट्राली बैग बनाने की मशीन आप ऑनलाइन खरीद सकते है। यह मशीन आपको लगभग 4.5 लाख से 8 लाख तक का मिल जायेगा। मशीन को ऑपरेट करने के लिए आपको मैन्युअल मिलेगा और आप चाहे तो इंस्ट्रक्टर से भी यह जानकारी ले सकते हैं।
ऑनलाइन मशीनरी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ब्रांड एवं मार्केटिंग:- आपको अपने उद्योग को एक अच्छा सा ब्रांड नाम देकर और उसकी अच्छे से मार्केटिंग करनी चाहिए। इससे लोगो में आपकी पहचान बनेगी और आपका व्यापार का विकास होगा। अगर आपका उत्पादन अच्छी गुणो का हुआ तो समय में साथ आप अपना सामान निर्यात भी कर सकते है।
लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन:- इस उद्योग में आपको कंपनी रजिस्ट्रार से पंजीकृत, नगर प्राधिकरण से ट्रेड लाइसेंस, जीएसटी पंजीकरण, ट्रेडमार्क पंजीकरण, व्यापार लाइसेंस, कर पंजीकरण आदि की जरुरत होगी। इसके अलावा अगर आप भविष्य में आयात और निर्यात करते है तो उसके लिए लाइसेंस की जरुरत होगी।
कहाँ बेचे:- अपने बनाये ट्रॉली बैग को आप बाजार में होलसेल या रिटेल में किसी भी अन्य विक्रेता को बेच सकते है। आप चाहे तो अपने बनाये हर ट्रॉली बैग पे अपने उद्योग का नाम और लोगो कशीदाकारी कर के खुद ही ऑनलाइन या फिर बाजार में बेच सकते हैै।