फर्नीचर का व्यापार, किस्में एवं उचित योजना।

हर एक घर में और बिज़नेस में फर्नीचर की जरुरत तो होती ही है। इसके बिना घर की सजावट और जरूरत दोनों ही अधूरी रहती है। हर इंसान अपने घर और व्यापर के लिए अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से फर्नीचर खरीदते है और सजाते है।

परिचय:- हर एक घर में और बिज़नेस में फर्नीचर की जरुरत तो होती ही है। इसके बिना घर की सजावट और जरूरत दोनों ही अधूरी रहती है। हर इंसान अपने घर और व्यापर के लिए अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से फर्नीचर खरीदते है और सजाते है।

ऐसे में फर्नीचर की मांग भविष्य में बढ़ेगी ही और इसका व्यापार एक अच्छा मुनाफा दे सकता है। फर्नीचर व्यवसाय में सोफा सेट, कुर्सियां, मेज़ इत्यादि जैसी बहुत सारी चीजें बना के बेचा जा सकता है।
बढ़ई

ऐसे में इसकी मांग भविष्य में बढ़ेगी ही और इसका व्यापार एक अच्छा मुनाफा दे सकता है। इस व्यवसाय में सोफा सेट, कुर्सियां, मेज़ इत्यादि जैसी बहुत सारी चीजें बना के बेचा जा सकता है।

फर्नीचर की किस्में।

बांस का फर्नीचर:- यह काफी हल्का और खूबसूरत होता है। यह सजावटी होता है और इसकी बाजार में भी काफी मांग है। इसमें कैन और बैम्बू लगाकर इसे खूबसूरत बनाया जाता है जिससे यह आकर्षक लगते हैं।

लेदर फर्नीचर:- इस तरह का लेदर फर्नीचर घर के लिविंग रूम और डाइनिंग रूम को एक सुंदर और आधुनिक लुक देने के लिए प्रयोग किया जाता है जिस वजह से इसकी मांग कभी खत्म नही होगी। इसके अलावा ऑफिसों में भी काफी अधिक उपयोग किया जाता है। एक मॉडर्न डिजाइनिंग और आकर्षक उत्पाद आपके इस व्यापर को सफल बना सकता है।

प्लास्टिक फर्नीचर:- इसके सस्ता और वजन में हल्का होने की वजह से बाजार में मांग बहुत है। अक्सर लोग बजट में खरीदने के लिए प्लास्टिक का ही फर्नीचर खरीदते है। इसके अलावा इसका रख-रखाव भी बहुत सरल है। प्लास्टिक फर्नीचर का व्यापार शुरू करने के लिए निवेश भी कम करना पड़ता है और मुनाफा भी अच्छा होता है।

स्टील फर्नीचर:-  स्टील फर्नीचर जैसे अलमारियां, विभिन्न तरह के रेक, कुर्सियां आदि को लोग अपने घरों और ऑफिसों में इस्तेमाल करते है। डिजाइन और क्वालिटी अच्छी होने पर आपका व्यापर दूसरों से ज्यादा अच्छा हो सकता है। इस व्यापार को शुरू करने के लिए कम निवेश लगता है और मुनाफा भी अच्छा होता है।

लोहे का फर्नीचर:- लोग अपने घरों और ऑफिसों की सजावट करने के लिए इसका काफी इस्तेमाल करते है। यह आकर्षक और काफी मजबूत होता जिस वजह से यह काफी लम्बे समय तक घरों और ऑफिसों की शोभा बढ़ाता है।

लकड़ी का फर्नीचर:- यह वर्षो से लोगो के घरों और ऑफिस में इस्तेमाल किया जाता आ रहा है। यह देखने में काफी सुंदर, आकर्षक और टिकाऊ होते हैं जिस वजह से इसकी मांग बहुत है।

लकड़ी का फर्नीचर वर्षो से लोगो के घरों और ऑफिस में इस्तेमाल किया जाता आ रहा है। यह देखने में काफी सुंदर, आकर्षक और टिकाऊ होते हैं जिस वजह से लकड़ी के फर्नीचर की मांग बहुत है।
लकड़ी का फर्नीचर

इसके अंदर अलमारियां, सोफा सेट, कुर्सियां, लकड़ी के रेक, टेबल, बेड आदि बना के बेचा जा सकता है। इसे बनाने के लिए अलग अलग तरह के लकड़ी का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

किस तरह के फर्नीचर बनाने का व्यापार करें?

सबसे पहले यह निश्चय कर लेना चाहिए की आपको किस मटेरियल का फर्नीचर का व्यापर करना है। और उसके अनुसार पूँजी निवेश और अन्य विभिन्न उपयोगी उपकरण के अनुसार व्यापार शुरू कर सकते है।

यह व्यापार करने के लिए आपको इसे बनाना और बेचना दोनों आना चाहिए। यह काम छोटे और बड़े स्तर पर किया जा सकता है।

कार्यशाला और  गोदाम:- इसका व्यापार शुरू करने से पहले, आपको कार्यशाला और गोदाम प्रबंध कर लेना चाहिए। इसे बनाने के लिए कार्यशाला की जरुरत पड़ती है जहाँ पे जरुरत के हिसाब से कई सारी मशीनरी लगायी जा सके।

इसके अलावा गोदाम की भी जरुरत होती है जहां पर कच्चा माल जैसे की लकड़ी, माइका, प्लाईवुड आदि तथा बन चूका उत्पाद रखा जा सके।

लाइसेंस और अनुमति:- कोई भी व्यापार शुरू करने से पहले यह ध्यान रखे की आपके पास सारे जरूरी लाइसेंस और अनुमति है जिससे बाद में आपके व्यापर में कोई परेशानी ना हो।

फर्नीचर कहाँ बेंचे:- आप अपने सुविधा के अनुसार, बनाये हुए उत्पाद को दुकान, शोरूम या ऑनलाइन भी बेच सकते है।

फसलबाज़ार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language»