फसल बाज़ार आप सबों के सामने पुनः अपने साप्ताहिक समाचार के साथ उपस्थित है। आप सबों के परस्पर सहयोग से इस सप्ताह हमनें कुछ नई और अप्रैल माह में उगाई जाने वाली फसलों के विषय में जानकारी साझा की।
इनके साथ ही दो युवा किसान जिन्होंने अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद पहली बार कृषि में हाथ आजमाया, उनके भी कृषि में उत्थान की केस स्टडी की।
व्यापारिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखा। खादी वस्त्रों के विकास और लिनेन की बढ़ती माँग को देखते हुए कपास के खेती की जानकारी साझा की।
हमनें कपास की खेती, विकास और लागत तथा लाभ की चर्चा की। जिसमें कपास के गुण खेती करने के तमाम तरीके, बीजों के विषय के साथ भण्डारण तथा बाजार की भी बात की।
इसके बाद हमनें एक किसान के डिमांड पे अदरक के खेती की पूर्ण जानकारी दी, जिसमें खेती के तरीको की बात की। तथा उससे होने वाले लाभ भौगोलिक वातावरण बीमारी और उपचार की भी बात की। अदरक के अभूतपूर्व लाभ की भी जानकारी साझा की। अदरक से खेती की नई शुरूआत और खेती के शुरूआत की दो केस स्टडी की।
जिसमें हमने बात की उत्तरप्रदेश के किसान जलालुद्दीन की। जिसनें सिर्फ 35000 से अदरक की खेती की शुरूआत की और प्रथम वर्ष हीं, 150000 की कमाई की। और गन्ने के गढ़ में किसानों को अदरक की खेती के लिए प्रेरित किया।
दूसरी केस स्टडी हमनें की थी मध्यप्रदेश के रहने वाले सिद्धार्थ चिचौंदिया की। सिद्धार्थ ने MBA के बाद नौकरी के बजाए खेती को चुना । पहली बार खेती में अदरक के साथ स्वीट कॉर्न की फसल लगाकर न केवल बेहतर लाभ कमाया, एक नया मॉडल भी स्थापित किया।
इसके बाद हमनें दलहन जो खाद्यान्न में प्रोटीन का सबसे बेहतर श्रोत है, उसके खेती की जानकारी साझा की। हमारा आगामी साप्ताहिक समाचार भी आप लोगों के लिए नई-नई जानकारियों से भरा होगा। आपके सुझाव भी आमंत्रित रहते हैं, और सुझाव को शामिल करने वाला तथा डिमांड को मानने वाला यह हमारा वेबसाइट पूरी तरह आप लोगों को समर्पित है। भारत आत्मनिर्भर हो कर रहेगा।
फसल बाज़ार
Nice
Badiya 👏
Mesmerising thoughts bhai nice initiative
Good👍✌
Mast bro..👍👍
अच्छी शुरुआत है।सही जानकारी भी मिलती है।
It’s a very useful application.
I loves this website..its gives us lots of scientific and nutritional information…about fruits …vegetabes..etc..
Jabardast …..